नोएडा – नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। नोएडा अथॉरिटी एक्सप्रेस वे पर 15 मार्च तक वाई-फाई स्पॉट्स सेटअप कर फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी देने की तैयारी कर रही है ।
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए इंस्टॉल किये गए इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल एक्सप्रेस वे पर 23.6 किलोमीटर तक फ्री वाई-फाई देने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रोलआउट पायलट प्रॉजेक्ट का हिस्सा होगा, और अगर सफल रहा तो इसे नोएडा में दूसरी लोकेशन्स पर भी लाया जाएगा।
नोएडा अथॉरिटी के फाइनैंशल कंट्रोलर जीपी सिंह ने कहा, ‘एक्सप्रेस वे पर सफर करते हुए इंटरनेट ब्राउज करने और डेटा डाउनलोड करने की यह सुविधा 15 मार्च तक आ जाएगी। इसपर काम शुरू कर दिया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि एक्सप्रेस वे से आगरा जाने वाले विदेशी टूरिस्ट्स भी इंटरनेट से कनेक्टेड रह सकते हैं। इसके अलावा, वाई-फाई स्पॉट्स टेलिकॉम नेटवर्क्स पर ट्रैफिक का बोझ भी कम करने का काम करेंगे।’
नोएडा अथॉरिटी ने ऐसा ही एक सुझाव 2006 में भी दिया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते यह प्रॉजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था। अधिकारियों ने वादा किया है कि इस बार कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। सिंह ने कहा, ‘इस बार यह फाइनल है। वाई-फाई ऐक्सेस महामाया फ्लाइओवर के पास एंट्री से, ऐमिटी क्रॉसिंग और परी चौक से प्रोवाइड की जाएगी।’
अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए 60,000 मीटर की ऑप्टिकल फाइबर केबल पहले से ही बिछाई जा चुकी है। नोएडा के सीनियर प्रॉजेक्ट इंजिनियर संदीप चंद्रा ने कहा, ‘हमें वाई-फाई के स्पीडी रोलआउट के लिए बस राउटर लगाने हैं। राउटर्स इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ कनेक्ट कर दिये जाएंगे। फिलहाल नोएडा में 3G है लेकिन 4G केबल्स बिछाई जा रही हैं।’