Gujarat Election 2022 Phase 1 Voting: 9 बजे तक सभी 89 सीटों पर औसत 4.52% मतदान
Gujarat Election 2022 Phase 1 Voting LIVE News Updates: गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी है। कुल 182 सीटों में से 89 पर आज 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। मतदान कहीं तेज, तो कहीं धीमा हो रहा है। अधिकांश स्थानों पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां पिछली बार भाजपा को 48 और कांग्रेस को 40 सीटें मिली थीं।
दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में मतदान किया।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में डाला वोट
मतदान के बीच अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल का बयान
‘हम साफ महसूस कर रहे हैं कि इस बार लोग बदलाव चाहते हैं। भाजपा ने मुख्यमंत्रियों को बदला गया, ताकि एंटी-इनकंबेंसी का असर कम किया जा सके, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा। कांटे की टक्कर है। मैं लगातार जनता के बीच जा रही हूं। जनता के बीच महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे हैं।’
सुबह 9 बजे तक सभी 89 सीटों पर औसत 4.52% मतदान हुआ है। सूरत में सबसे धीमा तो डांग में सबसे तेज रफ्तार रही है। हां जाानिए वोट प्रतिशतसूरत 3.50%
अमरेली: 4.50%
भरूच: 3.50%
भावनगर: 3.50%
डांग: 7.75%
द्वारका: 4%
बीजेपी सातवीं बार गुजरात में सरकार बनाने जा रही: रुपाणी
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने मतदान करने के बाद कहा, मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान जरूरी है। मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी सातवीं बार गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। लोगों में पीएम मोदी के लिए प्यार और सम्मान है, वे कहीं और नहीं जाएंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी ने राजकोट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।गुजरात में चल रहे पहले चरण के मतदान के बीच महिला मतदाता सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए इकट्ठा हुईं।