Gujarat Result 2017 LIVE: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक ट्वीट कर कहा है कि जब पूरा गुजरात बीजेपी के खिलाफ था प्रधानमंत्री की सभाओं में कुर्सी खाली दिखती थी तो उसे दिया जीत गुजरात की जनता नहीं ईवीएम ने दिलाई है
गुजरात की लड़ाई कौन जीता, यह कुछ देर में साफ हो जाएगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। बीजेपी एक बार फिर से वापसी करती हुई दिख रही है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। Gujarat Result 2017 LIVE
रुझानों के मुताबिक गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते नजर आ रही है सभी रुझान भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देते दिख रहे हैं | इसी बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक ट्वीट कर कहा है कि जब पूरा गुजरात बीजेपी के खिलाफ था प्रधानमंत्री की सभाओं में कुर्सी खाली दिखती थी तो उसे दिया जीत गुजरात की जनता नहीं ईवीएम ने दिलाई है
उन्होंने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का इशारा करते हुए लिखा है कि हमें पहले की आशंका थी और वही होता दिख रहा है वह आगे लिखते हैं की सभी सावधान हो जाइए भारतीय जनतंत्र के लिए बड़ा खतरा है एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि परिणाम आने से पहले ही बीजेपी ने मुंबई में मुंबई में जल्लोष की होर्डिंग लगा दी।क्या इस अतिआत्मविश्वास में #EVM का सहारा नहीं दिखता है ?
जब पूरा गुजरात #BJP के ख़िलाफ़ था,प्रधानमंत्री की सभाओं मे कुर्सियाँ ख़ाली दिखती थीं,तो उसे यह जीत गुजरात की जनता ने नहीं,#EVM ने दिलाई है।
हमें पहले से यह आशंका थी।
सभी सावधान हो जाइए,भारतीय जनतंत्र के लिए यह बड़ा ख़तरा है।— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) December 18, 2017