एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों के अलावा, पंजाब चुनाव में तैनात सरकारी कर्मचारियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर दो स्तर की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है।
इसके अलावा सीआईएसएफ ने स्वीपिंग स्क्वायड की तैनाती की है, जो संदिग्ध यात्रियों की शिनाख्त करने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं। इस दस्ते के जवानों को पूरे एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है। [एजेंसी]