Twitter ट्विटर एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिसका नाम ‘बुकमार्क्स’ है, जो उसके 33 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स को व्यक्तिगत रूप से ट्वीट को चिन्हित करने की सुविधा देगा, ताकि वे अपनी सुविधानुसार बाद में उसे पढ़ सकें।
ट्विटर अपने यूजर्स को एक नया तोहफा देने की तैयारी में है। ट्विटर ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जिसके जरिये ट्वीट्स को भविष्य में देखने के लिए सेव भी किया जा सकेगा।
इससे जरूरी ट्वीट्स को जरूरत पड़ने पर आसानी से ढूंढा और प्राप्त किया जा सकेगा। इस फीचर का नाम ‘बुकमार्क्स’ होगा। इसके बारे में ट्विटर ने अक्टूबर में ही घोषणा भी कर दी थी।
गुरुवार को कंपनी की स्टाफ प्रॉडक्ट डिजाइनर ने ट्वीट किया, ‘हमने अपने नए फीचर का नाम ‘बुकमार्क्स’ रखने का निर्णय लिया है क्योंकि यही सबसे कॉमन शब्द है। इस फीचर से ट्वीट्स को सेव करके आसानी से वापस पाया जा सकेगा।’
इस फीचर की मदद से यूजर्स ट्वीट्स की एक अलग लिस्ट बना सकेंगे। ट्विटर के जेसर शाह ने कहा कि इस फीचर की मांग यूजर्स द्वारा ही की जा रही थी। सबसे ज्यादा इसकी मांग जापान से की जा रही थी। यह फीचर दाहिनी तरफ एकदम नीचे हो सकता है।