लंदन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम ने पीएम पर एक बड़ा आरोप लगाया है। रेहम की मानें तो इमरान जानते थे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर पर कौन सा बड़ा फैसला लेने वाले हैं। रेहम ने कहा कि इमरान ने कश्मीर पर पीएम मोदी के साथ एक सीक्रेट डील की है। पांच अगस्त को भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया है और पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले का मानने से साफ इनकार कर दिया है। रेहम की तरफ से कश्मीर के हालातों पर यह पहली प्रतिक्रिया है।
रेहम का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेहम को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं तो कहूंगी कि कश्मीर को बेच दिया गया है। हमें शुरू से बताया गया था कि ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’।’ रेहम के मुताबिक जिस दिन भारत ने कश्मीर पर ऐलान किया था, उसकी टीम के एक मेंबर ने उन्हें कॉल किया। इस मेंबर ने रेहम को बताया था, ‘मैडम, आपने जो कहा था वह एक दम सच साबित हो रहा।’ रेहम ने कहा कि उन्होंने अपने टीम मेंबर से कहा कि वह प्रार्थना करे कि यह सच न हो।
रेहम ने उस मेंबर से कहा, ‘मैंने आपको पिछले वर्ष अगस्त में क्या कहा था, कश्मीर पर क्या डील होगी?’ रेहम ने आगे कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहीं किया जो उप्हें करना था। वह एक बहुमत के साथ आए थे और उन्हें आर्टिकल 370 हटाना ही था।’ रेहम ने इसके साथ ही इमरान के निर्णय लेने की क्षमता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिस दिन इमरान, कश्मीर पर नीतिगत बयान दे रहे थे, उन्हें कहना था, ‘मैं जानता था कि मोदी ऐसा करने वाले हैं। हमें मालूम था कि वह ऐसा करने वाले हैं।’
इमरान ने कहा, ‘मैं यह जानता था, बिमशेक में उनसे जब मैं मिला जो मेरे प्रति उनका व्यवहार रुखा था। मैं यह तभी जान गया था जब पुलवामा की घटना हुई।’ रेहम ने सवालिया लहजे में कहा, ‘जब आपको मालूम था कि ऐसा होने जा रहा है तो आपने दोस्ती (मोदी से) का हाथ क्यों बढ़ाया और आप उनको मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे?’ रेहम के मुताबिक, ‘जब आपको इसके बारे में मालूम था और आपने कुछ नहीं किया तो इसका मतलब यही है कि आप कुछ करने में सक्षम नहीं हैं या आप बहुत कमजोर हैं।’