नई दिल्ली : उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी से ट्रक की टक्कर और इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत का मामला लोकसभा में भी उठा। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह को सदन में आकर बयान देने की मांग की और कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हो गया है। चौधरी के इस बयान पर बीजेपी सांसद जंगदबिका पाल ने कहा कि दुर्घटना में शामिल ट्रक समाजवादी पार्टी के अवधपाल सिंह का है। अगर किसी को लगता है कि यह हादसा नहीं, साजिश है तो इस साजिश में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता शामिल है।
आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार के साथ हुए हादसे का मामला उठाया। उन्होंने कहा, ‘आज पूरा देश शर्मसार महसूस कर रहा है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जो घटना घटी है, वह सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। जिस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का दावा किया जा रहा है, वह अधम प्रदेश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के गवाह को खत्म करने के लिए परिवार को ले जा रही गाड़ी पर ट्रक चढ़ा दिया गया और पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई। हमारी मांग है कि गृह मंत्री सदन में आकर बयान दें और बताएं कि हम कौन से हिंदुस्तान में रह रहे हैं?’ उनका बयान खत्म होने के बाद कांग्रेस सासंदों ने ‘पीएम मोदी जवाब दो, जवाब दो’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का क्या हुआ, क्या हुआ’ के नारे लगाने लगे।
कांग्रेसियों के शोरगुल के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कहने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस संवेदनशील मामलें मे राजनीति नहीं करनी चाहिए। सीबीआई जांच पहले से ही हो रही है, एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। यूपी सरकार निष्पक्षता से पूरी जांच कर रही है। उन्होंने अध्यक्ष से कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ बीजेपी सांसद को इस मामले पर बोलने का मौका दिया जाए।
अध्यक्ष की अनुमति मिलने पर यूपी से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यूपी सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच करवा रही है, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने सदन में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने राज्य के विषय को सदन में उठाया और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए कहा कि साक्ष्य मिटाने के लिए ट्रक हादसा का षडयंत्र रचा गया है। ये देश को गुमराह कर रहे हैं। जिस ट्रक ने पीड़िता की गाड़ी को टक्कर मारी है, वह समाजवादी पार्टी के नेता अवधपाल सिंह के हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी कल से सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। आज यूपी के मुख्यमंत्री ने ट्रक दुर्घटना की सीबीआई जांच की संस्तुती कर दी है। सरकार ने पहले भी हत्या का केस सीबीआई को सौंपा हुआ है। आरोपी विधायक (कुलदीप सिंह सेंगर) भी उन्नाव के सीतापुर की जेल में बंद हैं। यूपी सरकार पूरी निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है, लेकिन ये राजनीति कर रहे हैं। प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।’
पाल ने कहा, ‘डीजीपी ने शुरू में ही कहा था यह दुर्घटना हो सकती है, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तब से ही इसे साजिश बता रही है। आज पूरा देश जान गया है कि समाजवादी पार्ट के लोग साजिश में शामिल थे। उनका ट्रक था, उनके परिवार का ट्रक था। उत्तर प्रदेश में इनकी जमीन नहीं बची है।’
उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी की एक और सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने भी विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर हम बेटी और परिवार के साथ हैं। ट्रक वाला फतेहपुर जिले के नरौली का है और समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। वह समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी है। समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ता को बचाने के लिए बीजेपी को बदनाम कर रही है।’
गौरतलब है कि रविवार को उन्नाव गैंगरेप कांड की पीड़िता हाई कोर्ट में केस की सुनवाई के लिए इलहाबाद जा रही थी, तभी रायबरेली में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि पीड़िता जख्मी हो गई। घटना में उनके वकील की हालत गंभीर है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को राज्यसभा में भी यह मामला उठाया गया था। तब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।