इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम द्वारा मप्र कैडर के मौजूदा आईपीएस के साले राघवेंद्र सिंह के ठिकानों समेत अनेक स्थानों पर छापे मारे गए हैं। आईपीएस के साले राघवेंद्र सिंह फेथ विल्डर्स समेत कई फर्म के मालिक हैं।
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने छापे मारे। यह कार्रवाई प्रदेश के 2 आईपीएस से जुड़े रिश्तेदार राघवेंद्र सिंह तोमर के ठिकानों पर हुई। इस दौरान शहर के अन्य बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के बीच भी हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई को भोपाल में अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी कहा जा रहा है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम द्वारा मप्र कैडर के मौजूदा आईपीएस के साले राघवेंद्र सिंह के ठिकानों समेत अनेक स्थानों पर छापे मारे गए हैं। आईपीएस के साले राघवेंद्र सिंह फेथ विल्डर्स समेत कई फर्म के मालिक हैं। कोरोना-काल में रोक के बाद आईटी का छापा पड़ने से अब कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
आज भोपाल के अलावा इंदौर एवं होशंगाबाद में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें देखी गईं। बताया जा रहा है कि भोपाल में फेथ समूह की कंपनियों के एक कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा रेड मारी गई। उसके अलावा अन्य स्थानों पर भी जांच की गई। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा।