सिडनी- पांचवें और अंतिम वनडे में मनीष पांडे के नाबाद 104 और रोहित शर्मा के 99 रनों के बदौलत भारत ने पांचवे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया ! ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 331 रनों के विशाल लक्ष्य को टीम इंडिया ने दो गेंद पहले हासिल कर लिया !ये जीत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है!
सिडनी में खेले गए पांचवें मैच में मनीष पांडे (नाबाद 104) के बल्ले ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर विजयी रन निकलने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 331 रन बना लिए।
मनीष ने अपनी पारी में महज 81 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 104 रनों की पारी खेली। जबकि रोहित 99 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 330 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर डेविड वार्नर (122) ने मिचेल मार्श (नाबाद 102) के साथ पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी करने के बाद करियर का 5वां शतक ठोंका। इसके बाद अंतिम ओवर मे मिचेल ने भी शतक लगा दिया।
भारत के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और अपना पहला वनडे खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके। जबकि उमेश यादव और रिषि धवन को एक-एक सफलता मिली। इस हार के बाद भी मेजबान टीम ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।