IND vs BAN 1st Test: बुधवार से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, केएल राहुल होंगे कप्तान
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अपने आख़िरी टेस्ट मैच के पांच महीने बाद भारतीय टीम बांग्लादेश से मुक़ाबला करने के लिए चटगांव के मैदान पर उतरेगी। यह पिछले सात सालों में भारत का बांग्लादेश में पहला टेस्ट मैच होगा। यह मुकाबला चट्टोग्राम के जहूद अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे मेजबान टीम ने 2-1 से जीती थी। बहरहाल, टेस्ट में भारत के सामने बांग्लादेश के हाल बहुत बुरे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 9 टेस्ट भारतीय टीम ने जीते जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम अब तक भारत के खिलाफ एक टेस्ट नहीं जीत सकी है। भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी।
कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?
भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल को पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल या अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। शुभमन का 11 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 30.47 का औसत है। टेस्ट खेलने के अनुभव के कारण उन्हें ईश्वरन की जगह प्राथमिकता दी जा सकती है। हालांकि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ में इंडिया ए के लिए दो शतक लगाकर ईश्वरन ने सबको प्रभावित किया है। अभिमन्यु ने बांग्लादेश ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। भारत का मध्य क्रम सेट है। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत नंबर तीन से नंबर छह पर बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे। इसमें कुछ अधिक फेरबदल की संभावना नहीं है।