इंडोनेशिया के पश्चिम में जावा और सुमात्रा के बीच सुंडा स्ट्रेट में शनिवार रात को आई सुनामी ने तबाही मचाई दी है। सुनामी ने चपेट में आने से अबतक 168 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 600 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सुनामी स्थानीय समय के अनुसार शनिवार करबी 21:30 बजे यानी रात 9:30 बजे सुंडा स्ट्रेट के तटीय क्षेत्रों में आई। खबरों के मुताबिक बांटेन प्रांत के सेरांग जिले और लाम्पुंग प्रांत के दक्षिण लाम्पुंग सुनामी की चपेट में शामिल हैं।
समाचार एजेंसियों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों से अधिक बिल्डिंग बह गईं। समुद्र में मौजूद कई नावे लापता हो गई हैं।
अधिकारियों को मुताबिक यह सुनामी क्रैकटो ज्वालामुखी के ‘चाइल्ड’ कहने जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से की वजह से आई है। अनक ज्वालामुखी के अचनाक फटने के कारण समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ और लहरों में असामान्य परिवर्तन आया जिसने सुनामी का रूप धारण कर लिया। फिलहाल एजेंसी सुनामी के कारणों का पता लगा रही हैं।