इंदौर: केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के बाद निगम आयुक्त आशीष सिंह ने कहा मेरा केबीसी की हॉट सीट पर बैठना इंदौर के लिए गौरव की बात है। इतने बड़े कार्यक्रम में भाग लेने का मुझे अनुभव नहीं था ।
अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं उन्हें प्रतिभागियों को हैंडल करना अच्छी तरह आता है। श्री सिंह ने कहा कि मैं कभी भी सेलिब्रिटी के साथ जाने फोटो खिंचाने के लिए लालायित नहीं रहता हूँ लेकिन इंदौर की सफाई से जुड़ा हुआ कार्यक्रम था इसलिए मैंने इसमें जाना उचित समझा।
इस विशेष एपिसोड की शूटिंग मुंबई में हुई। यह एपिसोड 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रसारित होगा। 2 अक्टूबर से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।
इंदौर वर्तमान में देश का सबसे साफ-सुथरा शहर है और इस नाते यहां के निगमायुक्त को आमंत्रित किया गया। 2 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में निगमायुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के हेड बिंदेश्वरी पाठक (बिहार) भी होंगे। उन्हें भी केबीसी की तरफ से विशेष रूप से बुलाया गया है।
जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले ही केबीसी की टीम ने इंदौर आकर विभिन्ना स्थानों पर सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की शूटिंग की थी।
ट्रेंचिंग ग्राउंड, कचरा ट्रांसफर स्टेशन, चोइथराम मंडी स्थित बायोमिथनाइजेशन प्लांट, कंट्रोल कमांड सेंटर और 56 दुकान समेत कई जगह जाकर टीम ने फुटेज लिए। इस दौरान निगमायुक्त से विशेष बात की गई, साथ ही इंदौर के नागरिकों के भी फीडबैक रिकॉर्ड किए गए। ये सभी दृश्य और बातचीत आगामी एपिसोड में दिखाए जाएंगे।