खंडवा:इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने ज्ञानेश्वर तांबे सहायक उपनिरीक्षक थाना हरसूद जिला खंडवा को दो हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया जानकारी अनुसार आवेदक देवलाल परते पिता मिश्रीलाल निवासी रामपुरी पोस्ट निशानियां तहसील हरसूद जिला खंडवा के पिता की कृषि भूमि पर अन्य गांव के कुछ नामजद व्यक्ति लठ चाकू से लैस बड़ी संख्या में आकर कृषि भूमि पर कब्जा कर रहे थे जिसकी शिकायत पुलिस थाना हरसूद में किए जाने पर, आरोपी सहायक उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर तांबे द्वारा उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आवेदक से रिश्वत की मांग की गई थी। आज दिनांक 16 जुलाई 2020 को आरोपी को 2000 की रिश्वत लेते हुए हरसूद जिला खंडवा में ट्रैप किया गया। भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई जारी है। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी, आशा सेजकर, आरक्षक पवन पटोरिया, शिव प्रकाश पाराशर, आदित्य सिंह भदोरिया , शेलेन्द्र सिंह बघेल शामिल थे।
रिपोर्ट – धर्मेन्द्र दीवान