बुरहानपुर : भाजपा के फायरब्रांड नेता और बंगाल चुनाव के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया की भंगाल में भाजपा की सरकार बन रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा की मौजूदा मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी लगभग 50 हजार मतों से हारेंगी। उन्होंने एग्जिट पोल क नकराते हुए कहा कि पहले भी एग्जिट पोल भाजपा को हारते हुए आए है लेकिन बाद में भाजपा को ही बहुमत मिला हैं।
खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में होने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमारा (भाजपा ) लक्ष्य 200 सीटों का हैं और हम इसके आसपास ही जीतेंगे और बंगाल में भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा की बंगाल की जनता प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास कर रही हैं। लोग चाहते हैं की सोनार बांग्ला बने एक ऐसा बांग्ला जिसका सपना रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद ने देखा था।
कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वाले एक सवाल के जवाब में कहा कि ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती तो हारती इसलिए शायद सोचा हो की नंदीग्राम से में जीत जाऊं लेकिन वहां से वह 50 हजार वोटों से हारेंगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने एग्जिट पोल में भाजपा की हार वाले सवाल पर ही सवाल खड़े करते हुए उसे सिरे से नकार दिया।विजयवर्गीय ने कहा की एग्जिट पोल कहाँ सही होते है पिछली बार एग्जिट पोल ने हमें लोकसभा में 8 ही सीट दी थी लेकिन हम 18 सीट जीते। अब एग्जिट पोल हमारी 120 सीट बता रहा हैं इस हिसाब से हम 250 सीटों पर जीतेंगे।