मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्नाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा देने की बात कही है।
कमलनाथ ने पीड़िता के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मध्यप्रदेश में आजाओ हम आपको सुरक्षा देंगे।
उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसके परिवार वालों को यहां शिफ्ट होने का फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपको सुरक्षा, बेहतर इलाज और भविष्य में अच्छी शिक्षा देगी।
कमलनाथ ने कहा कि आपको यहां पर किसी तरह की कठिनाइयों को सामना नहीं करना पड़ेगा।
सरकार यात्रा का सभी खर्च भी उठाएगी। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश असुरक्षित जगह है।
मध्यप्रदेश में पीड़िता को राज्य की बेटी माना जाएगा और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जाएगी।
बता दें कि परिवार वालों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल से नई दिल्ली शिफ्ट नहीं करना चाहते हैं।
पीड़िता बेहोश है और उसकी हालत गंभीर है। पीड़िता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पीड़िता बेहोश है और वेंटिलेटर पर है।