बैंगलुरु : कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिजाब विवाद से जुड़ा ही आज एक और वीडियो आया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें एक लड़की हिजाब पहने हुए हैं और रास्ते से जा रही है। वहां पर कुछ खड़े युवक उसको देखते ही जय श्री राम का नारा लगाते हैं, जिसके बाद लड़की भी बदले में तेजी से अल्लाह हू अकबर के नारे लगाती है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद: बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा कि, मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है।”
वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर लिखा कि , “कर्नाटक के कुछ शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि जगह राष्ट्रीय ध्वज को भगवा ध्वज से बदल दिया गया। मुझे लगता है कि कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रभावित संस्थानों को एक हफ्ते के लिए बंद कर देना चाहिए। पढ़ाई ऑनलाइन जारी रह सकती है।”
संसद में भी उठा था मामला
बता दें कि हिजाब विभाग मामला कांग्रेस के एक सांसद ने संसद में भी उठाया है कांग्रेस सांसद पीएन प्रताप ने शून्यकाल में विषय को उठाते हुए कहा कि कर्नाटक में कई कॉलेजों की छात्राएं बाहर बैठकर अपने अधिकारों की मांग कर रही हैं। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि हिजाब भी मुस्लिम महिलाओं के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है जिस तरीके से हिंदू महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, ईसाईयों के लिए क्रॉस और सिक्खों के लिए पगड़ी होती है।
कब शुरु हुआ विवाद
पिछले साल जनवरी में उडुपी में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं ने हिजाब पहनकर एंट्री ली थी। प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने से मना किया था लेकिन वह फिर भी पहन कर आई। उसके बाद से ही हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया था और इससे कई जगहों पर पढ़ाई भी प्रभावित हुई।