बीजेपी सांसद विनय कटियार के बयान, मुस्लिमों को इस देश से बांग्लादेश या पाकिस्तान चला जाना चाहिए, पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने पूछा है कि क्या ये कटियार के बाप का देश है? ये हम सब का देश है ।
बीजेपी के सांसद विनय कटियार ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा था कि मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए।
कटियार के इस बयान पर सियासी संग्राम जारी हो गया है। उनके बयान की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने हल्ला बोला है। अब्दुल्ला ने कहा कि यह देश किसी के बाप का नहीं है
बता दें कि ओवैसी ने मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर 3 साल की सजा मिले कहा था। इसके जवाब में कटियार ने मुसलमानों को पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाने की सलाह दी थी।
अब कटियार पर हमला बोलते हुए नैशनल कॉनफ्रेंस के नेता ने कहा, ‘जहां तक कटियार साहब का सवाल है… क्या ये कटियार के बाप का देश है। यह मेरा भी देश है सबका देश है। जो लोग नफरत की बात करते हैं, वही ऐसी बात करते हैं।