आपने कभी सोचा है कि कोई भगवान भी कहीं किसी विश्वविद्यालय की परीक्षा दे सकते हैं। जवाब न में ही होगा, लेकिन बिहार के दरभंगा की यूनिवर्सिटी इसे सच करने जा रही है। ललित नारायन मिथिला यूनिवर्सिटी ने इसके लिए भगवान गणेश को एडमिट कार्ड जारी किया है जिस पर उनकी फोटो लगी है और उनके साईन भी हो रखे हैं।
विश्वविद्यालय के जेएन कॉलेज ने बीकॉम फस्ट ईयर ऑनर्स के लिए भगवान गणेश की फोटो लगा हुए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। ये एडमिट कार्ड कृष्ण कुमार राय का है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में खुद का पल्ला झाड़ते हुए छात्र को ही दोषी ठहरा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्र ने जब ऑनलाइन फॉर्म भरा उस वक्त वहां साइबर कैफे वाले ने गलत फोटो लगा दी, जिस वजह से गलती हुई है। विश्वविद्यालय इस मामले में जांच करेगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस तरह की हरकत के बाद कॉलेज की लापरवाही ने विश्वविद्यालय की फजीहत जरूर करवा दी है।