लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने 3जी को सपोर्ट करने वाला सस्ता मल्टीमीडिया स्मार्टफोन लांच किया। यह फोन देश के सभी रिटेल स्टोरों और बहु-ब्रांड आउटलेटों में उपलब्ध होगा।
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर यह सिर्फ टाटा समूह की नई ई-कॉमर्स कंपनी टाटाक्लिक डॉट कॉम पर ही उपलब्ध होगा। फोन नीले, सफेद और सुनहले रंग में उपलब्ध है।
इस फोन में मुख्य फीचर है :-
पांच इंच के स्क्रीन वाले इस फ़ोन में ड्यूल सिम दिया गया है 1.2 गीगाहट्र्ज क्वोड कोर प्रोसेसर, और इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप है। 1 जीबी रैम, 8 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है और आगे की तरफ 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फोन में 2,000 एमएएच लीथियन आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 5,299 रुपये है।
लावा का A82 मल्टीमीडिया स्मार्टफोन, फीचर सबसे अलग
LAVA launches A82 smartphone for Rs 5,299
ऑनलाइन प्लेटफार्म, लावा इंटरनेशनल, मल्टीमीडिया, स्मार्टफोन, ई-कॉमर्स, फीचर, एलईडी फ्लैश, रिटेल, टाटाक्लिक डॉट कॉम, एंड्रॉयड, लॉलीपॉप, 1 जीबी रैम, lava, launches, mobile, smartphone, snapdeal, quakers, flipkart, online booking