मुंबई- देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई ! प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 55.25 अंकों यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,227.00 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.55 अंकों यानी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,683.70 पर कारोबार करते देखे गए !
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.64 अंकों की बढ़त के साथ 25,007.56 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.7 अंकों की कमजोरी के साथ 7,695.55 पर खुला !
बाजार में ज्यादातर सेक्टर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और एफएमसीजी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सर्विस सेक्टर 0.549 फीसदी टूटा है और पीएसयू बैंक सेक्टर 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। फाइनेंशियल शेयरों में 0.55 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है।
निफ्टी 50 के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में बीएचईएल 3.22 फीसदी और ल्यूपिन 1.43 फीसदी ऊपर हैं। केर्न इंडिया, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एमएंडएम में 0.96-0.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 2.46 फीसदी नीचे है। अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एसीसी और इंफोसिस में 1.67-1.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
बीएसई मिडकैप में चढ़ने वाले शेयरों में इंडोको रेमेडीज, रिलायंस डिफेंस, फिनोलैक्स केबल्स बीईएल और इरोस इंटरनेशनल में 11.73-3.48 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं मिडकैप गिरने वाले शेयरों में पर्सिस्टेंट, गुजरात पीपावाव, बजाज कॉरक्प, श्नाइडर इंफ्रा और पीसी ज्वेलर्स में 5.13-1.91 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।