Lucknow Golf Club Election : लखनऊ गोल्फ क्लब का चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। प्रेसिडेंट के लिए मुकुल सिंघल (IAS) और देवेंद्र चौधरी (IAS Retd.) मैदान में डटे हुए हैंl सेक्रेट्री के लिए रजनीश चोपड़ा अकेले मैदान में है। चोपड़ा का निर्विरोध चुना जाना तय है।
गोल्फ क्लब के कैप्टन की पोस्ट के लिए जेoपीoएसo स्याल भी अकेले है। इसलिए इनका भी निर्विरोध चुना जाना तय है ।
ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए सीoकेo मलिक और उमेश जायसवाल में टक्कर है। लेकिन जायसवाल ने पिछ्ले सत्र में काम नहीँ किया है इसलिये अबकी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है ।कमिटी मेंबर्स की 06 पोस्टों के लिए 07 लोग मैदान में हैं। जिनमें डॉ संदीप कपूर, पवन अग्रवाल,
आर.एस.नन्दा
भरत थापर,
माधव चतुर्वेदी,
जुहैब सिद्दीकी के बाद
अचिंत खंडेलवाल के आ जाने से कमेटी मेंबर्स का चुनाव होना जरूरी हो गया है। खंडेलवाल के सदस्य चुने जाने में संशय है।
तेज न्यूज़ की पुख्ता जानकारी और सूत्रों के मुताबिक लखनऊ गोल्फ क्लब कि 31 मार्च को बनने वाली नई कमेटी में अध्यक्ष के लिए मुकुल सिंघल का चुनाव लगभग तय है। उसी तरह ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए सी.के. मलिक का चुना जाना भी तय है। 31 मार्च को गोल्फ क्लब की पुरानी कार्यकारिणी की विदाई के साथ ही नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसी दिन एजीएम मीटिंग भी रखी गई है।
– शाश्वत तिवारी