कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा ने मामले को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कहा कि यह खुलासा किया जाएगा कि कैसे पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने शिवपुरी में आत्महत्या की है। यह खुलासा किया जाएगा कि कैसे कुरवाई विधायक को उनके भतीजे की मृत्यु होने पर भी जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। यह सत्ता की भूख की हद है।भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले सिंधिया के समर्थन में विधायक पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के बागी विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। धाकड़ की बेटी ने शुक्रवार को अपनी ससुराल में फांसी लगाई।
कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा ने मामले को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कहा कि यह खुलासा किया जाएगा कि कैसे पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने शिवपुरी में आत्महत्या की है। यह खुलासा किया जाएगा कि कैसे कुरवाई विधायक को उनके भतीजे की मृत्यु होने पर भी जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। यह सत्ता की भूख की हद है।
PC Sharma, #MadhyaPradesh Minister: It will be revealed how Pohari MLA Suresh Dhakad’s daughter has committed suicide in Shivpuri. It will be revealed how Kurwai MLA was not allowed to go even when his nephew died. This is the heights of hunger for power. https://t.co/zmn4ikvUGP
— ANI (@ANI) March 20, 2020
बता दें कि धाकड़ ने बंगलूरू से अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे गुरुवार देर रात ही विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने स्वीकार किया था।