लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ते।
ममता बनर्जी ने सोमवार को बंगाल के बिष्णुपुर में जनसभा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसे।
बीजेपी की रैलियों में ‘जय श्री राम’ के नारों पर ममता दीदी ने कहा, ‘बीजेपी का बाबू जय श्रीराम कहता है, लेकिन क्या उसने एक भी राम मंदिर बनवाया?’
मोदी पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘चुनाव के दौरान भगवान रामचंद्र आपके पार्टी एजेंट बन जाते हैं और आप (मोदी) कहते हैं कि रामचंद्र मेरे चुनाव एजेंट हैं। आप जय श्रीराम का नारा लगाते हैं और दूसरे को ऐसा जबरन बोलने के लिए कहते हैं।’
मोदी किसी से जबर्दस्ती नहीं बुलवा सकते’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप (मोदी) किसी से जबर्दस्ती कुछ नहीं बुलवा सकते। हमारी भगवान राम में आस्था है। हम जानते हैं कि उन्हें किस तरह आदर देना है। हम जय हिंद, वंदे मातरम, मां-माटी-मानुष की जय, तृणमूल कांग्रेस की जय बोलेंगे। लेकिन, वे नारे कभी नहीं लगाएंगे जो बीजेपी लोगों से सुनना चाहती है।’
मोदी ने क्या कहा था?
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को बंगाल के तामलुक में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘दीदी इतनी बौखला गई हैं कि अब उन्हें भगवान की बात करना भी खटक रहा है।
हालत तो यह है कि जय श्रीराम कहने वालों को दीदी गिरफ्तार करवाकर जेल भेज रही हैं। उनकी इसी रवैये की वजह से पश्चिम बंगाल में लोगों को अपने हिसाब से पूजा पाठ करने, पूरी आजादी के साथ अपने व्रत, पर्व, त्योहार मनाने में दिक्कत हो रही है।’