बलिया : अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना एक राक्षसी लंकिनी से की है। बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने ममता को राक्षसों का प्रमुख तक करार दिया।
सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हजारों हिंदुओं की हत्या करनेवाले आंतकवादियों की ममता बनर्जी रक्षा कर रही हैं।
सिंह ने कहा, ‘एक लोकतांत्रिक समाज में, ममता बनर्जी के पास एक राक्षसी के लक्षण हैं। उनके पास कोई मानवीय मूल्य नहीं है। न ही कोई महिलाओं की विशेषताएं हैं। वह उन लोगों को संरक्षण दे रही हैं जिन्होंने हजारों हिंदुओं को मार डाला। इसलिए हम उन्हें मानव नहीं, बल्कि दानव कह रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वह श्रीलंका की लंकिनी की तरह हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता यात्रा और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के विरोध के जिक्र पर सिंह ने कहा, ‘बंगाल में ममता एक नेता नहीं, बल्कि लंकिनी हैं। बीजेपी ने लोकसभा में यहां 18 लोकसभा सीटें जीतीं। अब पार्टी विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करेगी।’
बलिया से बीजेपी विधायक ने कहा, ‘भाजपा ईश्वर की पार्टी है, जबकि एसपी, बीएसपी, टीएमसी राक्षसों की पार्टियां हैं। आतंकवादियों को संरक्षण देने का मतलब है राक्षसों की रक्षा करना। हम उन्हें (ममता को) राक्षसों का प्रमुख कह सकते हैं।’