कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच पिछले काफी समय से तनातनी जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार के बीच जारी विवाद और बढ़ने के आसार हैं क्योंकि ममता बनर्जी सरकार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के दौरान ड्यूटी पर मौजूद रहे तीन आईपीएस अधिकारियों में से एक को पदोन्नत किया है। वहीं एक अन्य का तबादला कर दिया गया है। ममता सरकार ने सोमवार को यह फेरबदल किया है।
नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीनों आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया था। हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें भेजने से मना कर दिया। अब राज्य सरकार ने उनमें से एक को पदोन्नत (प्रमोट) और दूसरे को पदावनत (डिमोट) किया है।
1996 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी राजीव मिश्रा को अब एडीजी दक्षिण बंगाल के रूप में पदोन्नत किया गया है। वहीं डायमंड हार्बर के एसपी भोलानाथ पांडे को एसपी होमगार्ड के कम महत्वपूर्ण पद पर स्थानांतरित किया गया है। तीसरे अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी की स्थिति अपरिवर्तित है। वे डीआईजी (प्रेसीडेंसी रेंज) पर ही अपनी सेवा देंगे।
बता दें कि जिस समय नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था ये तीनों आईपीएस घटना स्थल पर ड्यूटी कर रहे थे। इनके ऊपर नड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। 10 दिसंबर को डायमंड हार्बर में एक बैठक के लिए जब नड्डा, भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जा रहे थे तब उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए। इस घटना में विजयवर्गीय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे।
एक आईपीएस अधिकारी को प्रमोशन दिए जाने से भाजपा नाराज है और इसे उकसावे वाला कदम बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘जिस अधिकारी पर नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए थी, उसको प्रमोशन दिया गया है। यह उकसाने वाला कदम है। यह एक तरह से संकेत है कि भाजपा नेताओं पर हमला करने वालों को इनाम मिलेगा।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को बीरभूम के बोलपुर में रोड शो कर रही हैं। इसके अलावा वे पैदल मार्च भी करेंगी। यहीं पर 20 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया था। राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा ने यहां सरकार बनाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था।
West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee arrives at Bolpur, Birbhum District https://t.co/GNFe2Q3In7 pic.twitter.com/oW3oHwIIDu
— ANI (@ANI) December 29, 2020