नई दिल्ली : दिल्ली में एक शख्स ने अरुणाचल प्रदेश के 3 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने का ऑफर देकर पैसे ठग लिए। आरोपी शख्स ने खुद को सांसद का प्रतिनिधि बताया और उनसे पैसे भी ठग लिए। हालांकि, विधायकों को जल्द ही ठगी का पता चल गया क्योंकि दिल्ली में उनकी मुलाकात सांसद से हो गई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी शख्स की पहचान संजय तिवारी के तौर पर हुई है और उसे दिल्ली में उसके घर से अरेस्ट किया गया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस से तीनों विधायकों ने इस मामले को प्राथमिकता से सुलझाने की अपील की है। विधायकों ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उनकी मुलाकात पिछले साल दिल्ली में एक समारोह में हुई थी। विधायकों से आरोपी ने मुलाकात की और राजनीतिक मामलों में मदद की बात भी कही थी।
सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश लौटने के बाद विधायकों ने अरुणाचल कैबिनेट में रैंक के लिए फोन किया। फोन पर आरोपी ने विधायकों को वरिष्ठ नेताओं से बात करने की बात कहकर कुछ पैसों की डिमांड की। विधायकों ने आरोपी के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद खुलासा किया है कि आरोपी तिवारी का राजनेताओं से कोई संबंध नहीं है। पिछले साल जिस फंक्शन में वह विधायकों से मिला था, उसे उसका भी आमंत्रण नहीं था। फंक्शन में वह किसी और की जगह पर पहुंच गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चीटिंग का केस दर्ज कर लिया है।