नई दिल्ली [ TNN ] मार्वेलस ने स्माल वन्डर ( बेबी फैशन एक्सप्रेस 2014 ) को अंजाम दिया I मार्वेलस इंटरटेनमेंट की शुरुआत संदीप और सलोनी ने मिलकर किया था I इनकी लगन और मेहनत रंग लाई और 0 से 5 साल के छोटे बच्चे को भी स्टेज तक लाने में सफलता प्राप्त किया I
इस कार्यक्रम में 40 बच्चों ने भाग लिया I 0 से 2 की श्रेणी में दिल्ली के बाल्याण, 3 से 5 की श्रेणी में जयपुर के आदिल थरेजा विजेता घोषित हुए I इन बच्चों को सभी लोगों ने खूब सराहा I बच्चों के साथ आये मम्मी एबं पापा ने भी अपने बच्चों को जीत दिलाने के लिए भरसक कोशिश की साथ ही मर्वेलस टीम को तहे दिल से बधाई दी I
कार्यक्रम के अंतिम चरण में परामर्श देने के लिए फोर्टिस हस्पताल से डा० के० राजकपूर एवं गंगाराम हस्पताल से मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा० प्रदीप भारद्वाज उपस्थित थे I
जिज्ञाशु अभिभावक ने अपने अपने समस्याओं का समाधान सुना I डा० भरद्वाज ने बताया की बच्चों को मानसिक दबाव से दूर रखने के लिए बच्चों के साथ समय बिताना भी जरुरी है इसका लाभ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी होता है I ज्योतिष का प्रखर ज्ञान रखने वाली रूबी वर्मा ने बताया की ज्योतिष विज्ञानं की सहायता से भी बच्चों के भविष्य को प्रकाशित किया जा सकता है अगर बच्चे के जन्म तिथि, स्थान, और समय का पता हो I 25 प्रतिभागियों को दीपक दुबे ने सम्मानित किया जो सराहनीय है I
इन बच्चों के प्रदर्शन को अंकित कर रहे थे दिल्ली प्रेस filmipassion.com (हेमंत ), जे० एम० पी०, डिफेंडर पत्रिका के संपादक धनञ्जय कुमार, विनसॉफ्ट फिल्म एकेडेमी, ह्यूमन एक्सीलेंस फाउंडेशन, बिग फ्रेम फिल्म्स एवं टु स्टेप्स डांस स्टूडियो I निधि गुप्ता, चन्दन मेहता (एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर, इंसेंस फिल्म्स प्रा० लिमिटेड), राकेश रॉय (दी संडे हेडलाइंस), हिमांशु चौधरी (डायरेक्टर, यू० जी० सी० एल०), श्री मति शशि गांधी (किड्स लिलिपुट), पारुल लाल (लाल एकेडेमी), चिराग, अजित कोहली, एवं यतिन शर्मा अथिति के रूप में उपस्थित थे I
अपने विशिस्ट प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध करने कहिन क्रिएशन, आकि डांस स्टूडियो, जीत रॉकस्टार, अराध्या श्रीवास्तव, शुभी शर्मा, साईं किड्स, उपस्थित थे I सरदार हरजीत सिंह “तितली” ने अपने बेबो सांग पर सबको झुमाया Iमंच संचालक सुमित तिवारी ने सबका दिल जीत लिया I संदीप एवं सलोनी ने मर्वेलस के टीम मेंबर प्रेम अग्रवाल, राहुल ऋषि की सराहना करते हुए आगंतुक अथिति, प्रायोजक, जूरी, क्रू मेंबर का हार्दिक अभिनन्दन किया I