मथुरा- रामवृक्ष के जिंदा होने की चर्चाओं पर जिलाधिकारी व एसएसपी सामने आए और कहा कि रामवृक्ष मर चुका है। जलने से उसकी मौत हो गई थी। शिनाख्त भी करा ली गई थी। अगर कोई आपत्ति करता है तो हम डीएनए मिलान कराने को भी तैयार हैं।
पिछले दो दिनों से शहर में इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि रामवृक्ष मरा नहीं जिंदा है। वह जवाहरबाग से अपने कुछ साथियों के साथ भाग गया था। डीएम निखिल शुक्ला और एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को बताया कि रामवृक्ष जवाहरबाग में लगी आग में झुलसकर मर गया था। जेल में बंद कब्जाधारियों ने शिनाख्त भी कर ली है।
उसकी मौत के पर्याप्त साक्ष्य हमारे पास हैं। अगर कोई दावा करता है तो सुबूत पेश करे। अगर कोई आपत्ति करता है तो प्रशासन डीएनए सैंपल का मिलान कराने को भी तैयार है। दोनों अफसरों ने कहा कि जो फरार लोग हैं उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सभी टीमें तेजी के साथ काम कर रही हैं।
#Mathura clashes, #Mathura violence, #Ram Vriksh Yadav, #Mathura protests, #UP government
रामवृक्ष मर चुका है, हम डीएनए मिलान कराने को भी तैयार- एसएसपी
Mathura violence: Ram Vriksh Yadav dead, if alive, then give evidence