खंडवा : देशभर में आये दिन मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ मॉब लिंचिंग की घटनाएँ हो रही हैं, जिससे देश के अल्पसंख्यकों में रोष व्याप्त है, इस हेतु अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही साथ मॉब लिंचिंग में मारे गए पीड़ित के परिवार को 10लाख रु की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नॉकरी देने की मांग के सम्बन्ध में खंडवा के मुस्लिम समुदाय ने शहर क़ाज़ी के नेतृत्व में स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर एकत्रित होकर वहां से विरोध स्वरूप शान्तिपूर्ण मौन रैली के रूप में कलेक्ट्रोरेट कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया ।
समाज के प्रवक्ता इस्माईल खान ने बताया कि उक्त मांगों के साथ समाज जनों ने सरकार से अपना विरोध दर्ज कराने के साथ भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इस हेतु एकत्रित होकर अपना रोष व्यक्त किया, जिनमे नायब शहर क़ाज़ी निसार अली साहब, नेता प्रतिपक्ष अहमद पटेल, पार्षद सिद्दीक़ पटेल, पार्षद महमूद खान, पार्षद खालिक पटेल, बसपा नेता शेख फरहाज़, अशफ़ाक काज़ी, इस्माईल खान, जुनेद सीगड़, तौसीफ शेख, सलीम पटेल, अकरम जाटू, लियाक़त पंवार के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन उस्थित थे ।
आपको बताते चले की गाय के नाम पर होने वाली हिंसा पर रोक लगाने के लिए मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बुधवार को एक कानून का प्रस्ताव रखा है। गोहत्या विरोधी अधिनियम के तहत यदि कोई शख्स हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया जाता है तो उसे छह महीने से लेकर तीन साल की सजा और 25,000 से 50,000 तक जुर्माना देना पड़ेगा।