पटना- माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पटना पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी खास मुलाकात है। बिहार में नई सरकार बनने के बाद उनकी ये पहली मुलाकात है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज नीतीश से वह स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ समझौते बिहार के लिए कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार गेट्स ने नीतीश सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा और मानव विकास से जुड़ी योजनाओं पर कार्येां की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने तमाम विकासकारी योजनाओं में हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब हो कि गेट्स के बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के तहत बिहार में भी कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। गेट्स फाउंडेशन गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ, प्रसव और नवजात बच्चों के स्वास्थ के लिए काम करता आ रहा है। गेट्स से नीतीश की मुलाकात 7 सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर ही हो रही है।