तिरुवनंतपुरम – दक्षिण-पश्चिमी मानसून आज केरल तट पहुंच गया। राजधानी तिरुवनंतपुरम समेत लगभग पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है।
मौसम वैज्ञानिकों ने इसे अच्छा संकेत करार दिया है, क्योंकि कल तक मानसून श्रीलंका में था। दक्षिण पूर्व अरब सागर में हवा का बहाव अनुकूल है। इससे माना जा रहा है कि ये हवाएं सही दिशा में बढ़ेंगी। तमिनलनाडु के कई इलाकों में भी बारिश की सूचना है।
मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख एक जून है। हालांकि मौसम विभाग ने इस साल 30 मई की तारीख घोषित की थी, लेकिन बाद में अलनिनो प्रभाव के असर के चलते इसके पांच जून तक केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की गई थी।