खंडवा : वुमेंस पवार महिला मंडल के आयोजन में खंडवा पहुंची मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। शोभा ओझा ने कहा की शिवराज एक तरफ मामा बने फिरते है तो वहीं महिला आयोग को महिलाओं के हक़ में काम करने से रोकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया की वह बतौर महिला आयोग की अध्यक्ष काम करना चाहती हूँ लेकिन शिवराज सरकार विभाग की फाइलों को छूने तक नहीं देती।
वुमेंस पवार महिला मंडल द्वारा आयोजित कल्याणी कर्मशक्ति कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंची मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर अरोपोकि झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि लगभग एक साल का समय मुझे महिला आयोग की अध्यक्ष बने पूर्ण होने को है। छह माह लगातार आफिस जाने के बाद भी सरकार के अफसरों द्वारा मेरा सहयोग नहीं किया गया जिसकी वजह से लंबित कई प्रकरण फाइलों में ही बंद है। ओझा ने कहा कि मप्र की शिवराजसिंह सरकार महिलाओं के मामले में संवेदनशील नहीं है, महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सरकार के दावें और हकीकत में अंतर है। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं के भाई और भांजियों के मामा बने फिरते हैं दूसरी तरफ राज्य महिला आयोग में पेडिंग पड़े प्रकरणों का निराकरण नहीं होने दिया जा रहा है। जिससे शिवराजसिंह मामा का दूसरा चेहरा साफ दिखाई देता है।
राज्य सरकार द्वारा लाए गए लव जिहाद कानून को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में श्रीमती ओझा ने कहा कि चुनाव के पहले हमें लव जिहाद सुनने को मिलता है, चुनाव होने के बाद यह कभी नहीं सुनने को मिलता है। हमारे देश में जितनी विभिन्नताएंै, धर्म, समाज हैं, बावजूद उसके हम सब गुलदस्ते की तरह मिलकर गंगा-जमुना तहजीब से रहते हैं। धर्म के नाम पर जहर घोल कर राजनीति करने वालों को जनता ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेगी।