नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए हुए हैं। इस बीच पीएम ट्रूडो की पत्नी सोफी की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वो बैन किए जा चुके सिख यूथ फेडरेशन के सक्रिय सदस्य रहे आतंकी जसपाल अटवाल के साथ दिख रही हैं।
ये तस्वीर मुंबई में बीस फरवरी को हुए एक इवेंट के दौरान खींची गई थी। इसके अलावा खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को कनाडा के प्रधानमंत्री के लिए आयोजित किए गए औपचारिक डिनर में भी बुलाया गया था। इस भोज को भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर ने आयोजित किया था।
आतंकी के साथ कनाडा के पीएम की पत्नी की तस्वीर सामने आने के बाद कनाडा सरकार की तरफ से सफाई आई है। कनाडा सरकार के पीएमओ के प्रवक्ता एलेनॉर केटेनारो ने बताया कि, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हाई कमीशन अटवाल के निमंत्रण को रद्द कर रहा है।”
मंगलवार को मायानगरी मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में ट्रूडो परिवार और बॉलीवुड सितारों समेत कनाडा के कैबिनेट मंत्री अमरजीत सोही ने भी शिकरत की थी और इसी इवेंट में अटवाल और सोफी ट्रूडो की तस्वीर खींची गई थी। इस तस्वीर में अमरजीत सोही भी जसपाल अटवाल के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद भारत में इसका विरोध होने की आशंका है।
जसपाल अटवाल को पंजाब के मंत्री मलकीत सिंह सिद्धू की कनाडा के वैंकूवर में हत्या की कोशिश के दोषी ठहराया गया था। ये घटना 1986 में हुई थी। उस वक्त अटवाल प्रो-खालिस्तान इंटरनेशनल यूथ फेडरेशन का सक्रिय सदस्य था। उनके अलावा बाकी दो और लोगों को इस हत्या की कोशिश में दोषी ठहराया गया था।
सात दिनों के भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम ट्रूडो पर सिख अलगाववाद के मुद्दे पर काफी दबाव है।