मुंबई : महाराष्ट्र में चल रही सियासी खींचतान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अचानक तबियत बिगड़ गई है। उन्हें तत्काल ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया है कि शरद पवार को पेट में दर्द की शिकायत है और उन्हें गॉल ब्लेडर की समस्या है और जल्द ही मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया जाएगा। नवाब मलिक ने बताया कि 31 मार्च 2021 को एंडोस्कॉपी और सर्जरी की जाएगी। इसलिए शरद पवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। एनसीपी नेता मलिक ने बताया कि डॉक्टरों ने शरद पवार को खून पतला करने वाली सभी दवाईयां लेने से मना किया है।
महाराष्ट्र में इन दिनों एनसीपी संकट से गुजर रही है। NIA फिलहाल एंटीलिया और सचिन वाझे मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर प्रति माह 100 करोड़ की वसूली को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में शरद पवार गठबंधन सरकार को स्थिर रख पाने में कितने सफल होते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
इस बीच यह भी खबर है कि एनसीपी के दो नेताओं और गुजरात के व्यापारी के बीच डिनर डिप्लोमेसी चल रही है। इस मामले में NCP प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल का नाम सामने आया है। इसके अलावा यह भी खबर है कि शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
वैसे अमित शाह और शरद पवार कोई भी इस मुलाकात को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन अमित शाह ने ऐसी किसी भी मुलाकात का खंडन भी नहीं किया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने साफ कहा कि सब बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। शरद पवार और अमित शाह के बीच शनिवार को अहमदाबाद में मुलाकात हुई थी और उसमें राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे।