नई दिल्ली – मैगी नूडल्स को लेकर देशभर में उठे तूफान के बीच इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले के ग्लोबल सीईओ पॉल बुल्के ने भरोसा दिलाने की कोशिश की कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है और हमारी कोशिश है कि यह जल्दी साफ हो। उन्होंने कहा कि नेस्ले मैगी के लिए पूरी दुनिया में एक ही मानक का पालन करती है और हम जल्द ही बाजार में वापसी करेंगे। कंपनी ने माना कि मैगी में मिलाए जाने वाले मसाले में मोनो सोडियम ग्लुटामेट हो सकता है, लेकिन वह इसमें अलग से नहीं डालती है। नेस्ले मैगी को बाजार से कुछ समय के लिए वापस लेने की घोषणा कर चुकी है।
गौरतलब है कि मैगी नूडल्स में लेड की मात्रा तय मानकों से ज्यादा पाए जाने और मोनो सोडियम ग्लुटामेट (एमएसजी) होने की के चलते कई राज्यों ने मैगी पर बैन लगा दिया था। इसे देखते हुए कंपनी ने गुरुवार देर रात जारी बयान में कंपनी ने मैगी को ‘पूरी तरह सुरक्षित’ बताते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से हाल ही की घटनाओं और प्रॉडक्ट को लेकर निराधार चिंताओं से ग्राहकों के लिए भ्रम का वातावरण बन गया है। ऐसे में हमने प्रॉडक्ट को अस्थायी रूप से मार्केट से हटाने का फैसला किया है।’
सीईओ पॉल बुल्के ने कहा कि मैगी को खाने में कोई नुकसान नहीं है, जो संदेह पैदा हुए हैं उन सभी पर हम सफाई देंगे। उन्होंने कहा कि हमने मैगी के हज़ारों सैंपल की टेस्टिंग की उसमे लेड और एमएसजी नहीं मिले। बुल्के ने कहा, ‘मैगी में इस्तेमाल होने वाले मसाले में एमएसजी हो सकता है। इसकी वजह इसमें मिलाए जाने वाले इन्ग्रीडियेंट हो सकते हैं, लेकिन कंपनी अलग से नहीं मिलाती है। हम इसके पैकेट में एमएसजी नहीं होने की घोषणा हटा देंगे।’
नेस्ले के संजय खजूरिया ने कहा कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं हमारे द्वारा किए गए टेस्ट और बाहर के टेस्ट के परिणाम में अंतर क्यों है। खजूरिया ने बुल्के की बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि कंपनी मसाले में एमएसजी नहीं मिलाती है, लेकिन उसमें मिलाए गए दूसरे तत्वों की वजह से इसमें मोनो सोडियम गुल्टामेट हो सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में पैकेट पर ‘नो एमएसजी’ की जगह लिखेगी ‘नो ऐडेड एमएसजी’ लिखेगी।
बुल्के ने कहा, ‘इस मामले में हम पूरी तरह से पारदर्शी हैं और अधिकारियों के साथ सभी आंकड़े साझा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हमारे लिए ग्राहकों का भरोसा सर्वोपरि है और हम अपनी फैक्टरियों को सरकारी अधिकारियों की जांच के लिए खोलने को तैयार हैं।’