ईवीएम की विश्वसनीयता पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में आयोग ने कहा है कि भविष्य के ज्यादात्तर चुनाव वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) और ईवीएम के साथ ही होंगे।
सुप्रीम कोर्ट चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी को शामिल करने के लिए कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। अदालत ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक टाल दी है।
गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं उसमें लोगों को ईवीएम में छेड़छाड़ का शक है। चुनाव आयोग ने ईवीएम हैकिंग का चैलेंज भी किया था, जिसमें विपक्षी ने किनारा कर लिया। वहीं जिन पार्टियों ने इसमें हिस्सा लिया था, उनका कहना था कि वह महज डेमो देखने के लिए भाग ले रहे हैं।
आम चुनाव मई 2019 में होने हैं जिसके लिए वीवीपीएटी वाली ईवीएम से ही चुनाव कराने की मांग की जा रही है।