नई दिल्ली- कश्मीर के बारामूला में जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से एक AK-47 और एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है, जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में रहने वाले बोधराज से भी सिक्यॉरिटी फोर्सेस ने इस संबंध में पूछताछ की। अगस्त में राजस्थान से एक पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से भी बॉर्डर एरिया के मैप और फोटो बरामद किए गए थे।
बता दें कि शुक्रवार को ही पकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन की जबाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने सात पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। बीएसएफ की फायरिंग में एक आतंकवादी भी मारा गया है। जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया।
बीएसएफ के आईजी ने इस बाबत कहा था कि कि शुरुआत उन्होंने की है और इसका जवाब उन्हें उन्हीं की भाषा में मिल गया। हालांकि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत की तरफ से जो सात रेंजर्स को मारने का दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह से गलत है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के सांभा सेक्टर में शुक्रवार (21 अक्टूबर) को एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया था। उसके पास से दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और कुछ नक्शे मिले थे। नक्शों में इस बात की जानकारी थी कि कहां सुरक्षा बल की कितनी फोर्स तैनात है। जिस शख्स को पकड़ा गया है उसका नाम बोधराज बताया गया। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, वह जम्मू के अरीना जिले का है। फिलहाल सुरक्षा बल के जवान उससे पूछताछ कर रहे हैं। फोर्स उससे जासूसी करने वाले बाकी लोगों की जानकारी निकलवाना चाहती है। इससे पहले अगस्त में भी एक जासूस पकड़ा गया था। उसे राजस्थान से पकड़ा गया था। उसके पास से कुछ नक्शे और फोटोग्रााफ भी मिले थे। [एजेंसी}