नई दिल्ली- पेट्रोल 3.07 रुपये और डीजल 1.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है ! जिसकी नई दरें आज आधी रात से लागू की जाएँगी ! जीहां खबर अनुसार लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है।
पेट्रोल की कीमतों में जहां 3.07 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, वहीं डीजल 1.90 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है। नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल अब 59.68 रुपये का मिलेगा जबकि डीजल 48.33 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 63.76 रुपये, 65.79 रुपये और 59.13 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे।
इससे पहले 29 फरवरी को पेट्रोल के दामों में कटौती की गई थी जबकि डीजल तब भी महंगा हुआ था। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त किया जा चुका है जिसका मतलब है कि अब ये बाजार की कीमतों पर निर्भर हैं।
petrol diesel price apply from midnight Petrol Rs 3.07/litre, diesel 1.90 a litre Expensive