लखनऊ- यमुना एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर में बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कुछ लोगों ने जमकर विरोध किया। विरोध करने वाले लोग छत्रिय महासभा के बताए जा रहे हैं जिन्होंने बीएसपी नेता के काफिले पर पथराव भी किया। पथराव में सिद्दीकी के काफिले की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। कई लोग बीएसपी नेता के काफिले के आगे सड़क पर लेट गए और रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें हटाया।
यह भी पढ़ें- एक ‘माँ’ ने चंद घंटो में पलट दी यूपी की सियासत
यह भी पढ़ें- बिहार से भाजपा नेता दयाशंकर गिरफ्तार
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पत्थर और डंडों से हमले के दौरान डंडों में काले झंडे दिखाए गए। जबरदस्त नारेबाजी और विरोध किया गया। कुछ लोगों ने सड़क पर लेटकर काफिला रोकने का प्रयास किया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी को हमलावर रोक नहीं पाये और वो निकल गए। एत्मादपुर के एसडीएम पीडी गुप्ता ने बताया कि सिद्दीकी का काफिला शांतिपूर्वक निकल गया है।
यह भी पढ़ें- चुनावी आहट में गर्म हुई बसपा व भाजपा की राजनीति
हालांकि पथराव व प्रदर्शन में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बसपा नेता नसीमुद्दीन पर भाजपा नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह के अपमान का आरोप है।