छुट्टियों पर क़तर गई एक डच महिला को व्यभिचार के संदेह में हिरासत में लिया गया है जबकि महिला का कहना है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है ! महिला के वकील के अनुसार 22 साल की इस महिला को दोहा के एक होटल में ड्रग दी गई और जब वो उठीं तो किसी अनजाने फ्लैट में थीं ! यहीं उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ बलात्कार हुआ है !
मार्च में महिला को विवाहेत्तर संबंध बनाने के संदेह में गिरफ़्तार किया गया ! उन्हें सोमवार को अदालत में पेश होना है !
हालांकि कथित बलात्कारी को भी पकड़ लिया गया है, लेकिन उसने कहा कि शारीरिक संबंध सहमति से बने थे !
डच विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने महिला का नाम लॉरा बताया है ! प्रक्ता ने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया है, लेकिन अब तक आरोप तय नहीं किए गए हैं !
डच दूतावास ने एक बयान में कहा, “हमने उन्हें हिरासत में लिए जाने के पहले दिन से ही मदद मुहैया कराई है ! इस वक़्त हम महिला के केस को देखते हुए आगे कुछ नहीं कहेंगे !”
समाचार वेबसाइट दोहा न्यूज़ के मुताबिक इस महिला पर शराब संबंधी अपराधों के आरोप भी लगाए जा सकते हैं !
क़तर में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना अपराध माना जाता है, हालांकि कुछ होटल में शराब पीने की इजाज़त है ! यहां प्रवासी शराब ख़रीदने का परमिट ले सकते हैं !
साल 2013 में क़तर के पड़ोसी देश संयुक्त अरब अमीरात में नॉर्वे की एक महिला को झूठी गवाही, विवाहेत्तर सेक्स और शराब पीने के लिए 16 महीने की जेल हुई थी !
उस महिला को भी यह सजा पुलिस को बलात्कार होने की जानकारी देने के बाद मिली थी ! [एजेंसी]