आजकल हॉलिवुड और बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यह मुद्दा तब उछला जब हॉलिवुड के मशहूर प्रड्यूसर हार्वी वीनस्टीन पर कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी इस मुद्दे पर मुखर हो गए और अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं का जिक्र करने लगे।
लेकिन इन मामलों में किसी ने भी यौन शोषण करने वाले का नाम खुलकर नहीं लिया है। इस मुद्दे पर ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कहा, ‘जिन लोगों के बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं वह डर के कारण किसी का नाम नहीं लेते हैं।
उन्हें लगता है उनके साथ जो हुआ है अगर उसके बारे में किसी व्यक्ति का नाम लेंगे तो वह बहुत पावरफुल होगा। इसीलिए मैं कहती हूं कि हर किसी को इस बारे में बात करनी चाहिए।’ राधिका ने कहा कि यौन शोषण केवल फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यौन शोषण हर दूसरे घर में होता है। भारत सहित दुनियाभर में घरेलू औरतों और बच्चों का यौन शोषण किया जाना आम है।’
राधिका ने आगे कहा, ‘यौन शोषण आदमियों और छोटे लड़कों का भी होता है। हर जगह लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल कर इसे अंजाम देते हैं।’ उन्होंने इसमें बदलाव की मांग करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमसे ही शुरू होगा जब हम अपनी महत्वाकांक्षाओं के होते हुए भी इसके लिए ‘ना’ कहेंगे। हमें इस बारे में बहादुर बनना होगा, अपने टैलंट पर भरोसा करना होगा। लोगों इसके बारे में बोलना होगा क्योंकि अगर केवल एक व्यक्ति इस बारे में बात करेगा तो उसकी आवाज़ कोई नहीं सुनेगा लेकिन अगर 10 लोग इस बारे में बोलेंगे तो दूसरे लोग उसे सुनेंगे।