राजस्थान आने पर सभी व्यक्तियों को संबंधित अथॉरिटी से पास लेना जरूरी होगा। आवश्यक है। पहले से शेड्यूल ट्रेनों/बसों से यात्रा करने वालों और व्यक्तिगत आपातकालीन मामलों (मृत्यु, परिवार में दुर्घटना, अस्पताल में भर्ती) को छूट दी गई है। राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले लोग लोग केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार आ सकेंगे। वहीं घरेलू उड़ानों/ट्रेनों/ बसों से आने पर स्क्रीनिंग के बाद एंट्री होगी। जो लोग सड़क के रास्ते निजी बस, टैक्सी आदि से आएंगे, उनकी सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग होगी और आईडी की भी जांच की जाएगी।
नई दिल्ली: राजस्थान सरकार ने राज्य के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील कर दिए हैं। आज यानी बुधवार शाम से आगामी सात दिन के लिए राजस्थान की सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान राज्य के बाहर आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। राज्य में कोरोना वायरस के केसों में उछाल आने की बात कहते हुए प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है। पास होने पर या कुछ इमरजेंसी के मामलों में ही आने जाने की छूट होगी। राजस्थान सरकार ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बाहर से राजस्थान आने पर सभी व्यक्तियों को संबंधित अथॉरिटी से पास लेना जरूरी होगा। आवश्यक है। पहले से शेड्यूल ट्रेनों/बसों से यात्रा करने वालों और व्यक्तिगत आपातकालीन मामलों (मृत्यु, परिवार में दुर्घटना, अस्पताल में भर्ती) को छूट दी गई है। राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले लोग लोग केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार आ सकेंगे। वहीं घरेलू उड़ानों/ट्रेनों/ बसों से आने पर स्क्रीनिंग के बाद एंट्री होगी। जो लोग सड़क के रास्ते निजी बस, टैक्सी आदि से आएंगे, उनकी सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग होगी और आईडी की भी जांच की जाएगी।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट में कोरोना के 123 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 368 हो गई है। 256 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक की राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अलवर में दो, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, श्रीगंगानगर, झालावाड़ में एक-एक, भरतपुर में 34, जयपुर में 40, झुंझुनूं में नौ, कोटा में तीन, नागौर में पांच, पाली और सीकर में 11-11 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 9985 नए केस सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 276583 हो गई। हालांकि एक राहत की बात ये है कि अभी तक 135206 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 133632 हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की जान गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7745 हो गया है।।