नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज डे-नाइट टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। भारत की पहली पारी जारी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम पहली इनिंग में महज 112 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने छह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके।
- 02:50 PM: 36.6 ओवर में जैक लीच की गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया और इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के 112 रनों के स्कोर को पार कर लिया है।
- 02:42 PM: 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 108/3, रोहित शर्मा 66 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं।
- 02:30 PM: डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू। रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जेम्स एंडरसन फेंक रहे हैं।