बड़वानी: बड़वानी जिले के अंजड़ में रेत खदान धंसने की वजह से पांच मजदूरों की मौत हो गई। घटना छोटा बड़दा गांव की है। यहां कुछ मजदूर अवैध रेत खनन के काम में लगे थे। तभी खदान धंस गई और मजदूर अंदर दब गए। जब तक पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचती, तब तक पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 11:30 बजे के करीब रेत खनन के दौरान खदान धंस गई। जिससे दम घुटने से पांचों मजदूरों की मौत हो गई। मृतक मजदूरों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ,नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तमाम आदेशों के बाद भी जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर व एसपी डीआर तेनिवार पुलिस बल व अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने रेत खनन करवा रहे गणेश यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने प्रशासन को शव उठाने से भी रोक दिया है।