नई दिल्ली- साल 2000 के मैच फिक्सिंग कांड को लेकर यूके पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंदन में इस केस के प्रमुख आरोपी और बुकी संजीव चावला को गिरफ्तार किया गया है। इस मैच फिक्सिंग स्कैंडल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए भी शामिल थे। क्रोनिए की 2002 में एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस इस मैच फिक्सिंग कांड की जांच कर रही थी और चावला की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए यूके से गुजारिश की है। इसके जवाब में यूके के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को उस जेल के सुरक्षा इंतजाम और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी मांगी है, जहां चावला को रखा जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने विदेश मंत्रालय के जरिए यूके की क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) को जवाब दिया है कि संजीव चावला को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं हैं।
सीपीएस के प्रवक्ता यासीर महमूद ने बताया कि संजीव चावला को 14 जून को ही गिरफ्तार कर दिया था। उन्होंने बताया, ‘चावला को भारत सरकार की गुजारिश पर गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद साल 2000 में भारत और दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट मैच फिक्स करने के आरोप हैं। चावला के केस की सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 3 अक्टूबर को होगी।
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में क्रोनिए और चावला का नाम
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जुलाई 2013 में एक चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें हैंसी क्रोनिए का नाम भी था। 70 पन्नों की चार्जशीट में संजीव चावला और हैंसी क्रोनिए को साज 2000 में 16 फरवरी और 20 मार्च को खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच फिक्स करने के लिए जिम्मेदार बताया गया था।
यूके पुलिस ने दिल्ली की जेल में सुविधाओं को लेकर उठाए सवाल
सूत्रों के मुताबिक, यूके के इंटरनेशनल जस्टिस एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम डिविजन के विशेष वकील एंड्रयू ग्लोवर ने जुलाई में भारतीय विदेश मंत्रालय को एक ईमेल भेजा था। इस मेल में भारत की जेलों की सुरक्षा इंतजाम और दूसरी सुविधाओं को लेकर शंकाएं जताई गई थीं। ग्लोवर ने दिल्ली पुलिस से जेल के सुरक्षा इंतजामों और सुविधाओं की जानकारी मांगी थी, जहां चावला को रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में यूके को कहा कि चावला को तिहाड़ में स्पेशल सेल में रखा जाएगा और उसकी सुरक्षा में विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। [एजेंसी]