बुरहानपुर- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गंगा नगर में रहने वाले रावल परिवार के तुषार रावल और तेजस रावल ने एक अनोखे तरीके से गणेश प्रतिमा की स्थापना की हैं, गणेश प्रतिमा के चारो ओर एक मुषक एक्सप्रेस चला रहे हैं, इस मुषक एक्सप्रेस पर लोगों को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं और पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए पेड लगाओ को संदेश वाले श्लोगन लिखे है, ट्रेन गणेश जी की प्रतिमा की परिक्रमा कर रही है।
कबाड़ से बनाई ट्रेन
बुरहानपुर जिले के नन्हे-नन्हे छात्रों ने अपने घर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की हैं, स्थापना के साथ-साथ एक अनोखे ठंग से लोगों को संदेश भी दिया जा रहा हैं, कबाड में पडे मोबाईल के बॉक्स से नन्हे छात्रों ने एक ट्रेन बनाई जिसका नाम रखा हैं मुषक एक्सप्रेस और इस मुषक एक्सप्रेस पर गणेशजी के लिए लड्डू भी लाद दिए हैं।
वहीं इस मुषक एक्सप्रेस पर कुछ स्टीकर भी चस्पा किए हैं, जिससे की लोगों मे यह संदेश भी पंहुच सके की बेटीयां समाज की एक महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के संदेश भी दे रहे हैं, साथ ही आज के इस युग में जिस प्रकार मनुष्य पेड काट रहा हैं, इसे रौकने का भी संदेश दिया है, पेड लगाने और पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त करने का भी संदेश के माध्यम से लोगो को प्रेरित कर रहे हैं नन्हे छात्र, वहीं जब इनके पिता अशोक कुमार रावल से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि बच्चों ने स्वयं ही अपने मन से यह अनोखे तरीके से संदेश देने की बात कही तो हमने भी इनका साथ देते हुए इन्हे सहयोग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- @संजय सोहाळे