संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करने और 300 कट के साथ रीलीज़ होने के बाद भी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है। यहां फिल्म का गाने ‘घूमर’ चलाए जाने के विरोध में करणी सेना द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई। आपको बता दें कि करणी सेना सहित अन्य संगठन देश अलग-अलग हिस्सों में इसका अभी भी विरोध कर रहे हैं।
सोमवार को हुआ ये कि रतलाम के जौरा में सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में ‘घूमर…’ गाने पर बच्चे डांस परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तोड़ दी और साउंड सिस्टम को तहस-नहस कर दिया। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि करणी सेना किसी भी हाल में फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देना चाहती है। करणी सेना के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि हम लोग 16 जनवरी को पीएम मोदी से मिलेगा। हम उनसे भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग करेंगे। इन सभी विरोधों के बावजूद फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगेगी तो महिलाएं उसी जगह जौहर करेंगी, जहां रानी पद्मिनी ने किया था।
ये भी बताया जा रहा है कि करणी सेना ने पहले 25 और 26 जनवरी को भारत बंद की योजना बनाई थी, लेकिन इस दिन गणतंत्र दिवस होने के कारण अब स्थगित कर दी गई है। अब करणी सेना ने आंदोलन 17 जनवरी से शुरू करने का प्लान बनाया है।