शुरुआती कारोबार में सुस्त रहने के बाद आज दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में अचानक गिरावट गहरा गई। ये गिरावट अंत तक बरकरार रही और इस तरह बाजार की लगातार 2 दिनों तक तेजी पर भी ब्रेक लग गया। इस तेज गिरावट में सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट गया, तो निफ्टी 7,750 के नीचे फिसल गया। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरवट के साथ 12,877.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर 11,154 के स्तर पर बंद हुआ है।
कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स को छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आईटी, बैंकिंग और मेटल शेयरों की तगड़ी पिटाई से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बीएसई के आईटी, बैंकिंग और मेटल इंडेक्स में 2.3-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी गिरकर 16,812 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382 अंक यानि 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,482.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक यानि 1.4 फीसदी गिरकर 7,732 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 25,453.32 तक निचला स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 7,725 तक गोता लगाया।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, इंफोसिस, टाटा स्टील, पीएनबी, वेदांता और एसबीआई सबसे ज्यादा 5.3-2.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि आइडिया सेल्यूलर, एशियन पेंट्स, गेल, बीपीसीएल, कोल इंडिया, भारती एयरटेल और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयर 3-0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में गॉडफ्रे फिलिप्स, आईएफसीआई, आईडीबीआई बैंक, एडवांटा और एसआरएफ सबसे ज्यादा 5.9-3.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में राम मिनरल्स, स्पाइस मोबिलिटी, सेंटम इलेक्ट्रॉन, बिन्नी और यूबी होल्डिंग्स सबसे ज्यादा 9.7-6.3 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।