लखनऊ: तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का गवाह बनने वाला है यह सितंबर का महीना। आने वाले 20 दिनों में सुप्रीम कोर्ट में आ सकते हैं 10 बड़े फैसले।
सितंबर में ही सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े मामले, जिनकी सुनवाई पूरी हो चुकी है, उनका फैसला आ सकता है। इन तमाम मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा की कोर्ट में होना है।
दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर 2018 को रिटायर हो रहे हैं और इससे पहले वह सितंबर में कुल 19 सुनवाई करेंगे जो बेहद महत्वपूर्ण है।
जानिए कौन से हैं वह 10 बड़े फैसले :-
- राम मंदिर मामला।
- आधार कार्ड प्राइवेसी का मामला ।
- समलैंगिकता अपराध या नहीं का मामला ।
- एडल्टरी केस: शादीशुदा महिला का दूसरे शादीशुदा पुरुष से संबंध बनाना अपराध है या नहीं।
- SC ST को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा या नहीं।
- कोर्ट में सुनवाई की रिकॉर्डिंग होगी या नहीं।
- क्या आरोप तय होने के बाद चुनाव नहीं लड़ सकेंगे नेता।
- दहेज प्रताड़ना मामले में परिवार के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी होगी या नहीं।
- सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को एंट्री का मामला।
- कैसे रोकी जा सकती है भीड़ की हिंसा का मामला।
Exclusive Report @शाश्वत तिवारी