अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने देश की सरकार को आईना दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो लंदन के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पाकिस्तान से अपने देश के लोग नहीं संभल रहे हैं ऐसे में वो कश्मीर को क्या संभालेंगे? वीडियो में अफरीदी इंसानियत की दुहाई दे रहे हैं।
वीडियो में शाहिद अफरीदी कह रहे हैं, “कश्मीर को अलग मुल्क बना देना चाहिए। कश्मीर न तो भारत को मिलना चाहिए और न ही पाकिस्तान को। कश्मीर के अलग मुल्क बन जाने से कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहेगी। जो लोग मर रहे हैं कम से कम उस पर तो रोक लगेगी।”
कार्यक्रम में अफरीदी ने सलाह दी कि कश्मीर को अलग मुल्क बनाकर वहां पर शांति लाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “इंसानियत बड़ी चीज है। कश्मीर में जो लोग मर रहे हैं वे किसी भी मजहब के क्यों न हों तकलीफ होती है।”
गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इससे पहले भी कश्मीर पर बयान दे चुके हैं। अपने बयानों में अफरीदी अक्सर भारत की आलोचना करते हैं।
वे कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के प्रति भी हमदर्दी जता चुके हैं, लेकिन उनका जो वीडियो इस बार वायरल हो रहा है वह पाकिस्तान की किरकिरी कराने वाला है।